आनंद रूप द्विवेदी,
बेलारी खनन घूसकांड मामले में आरोपी कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा को बड़ी राहत मिल गई है। दरअसल सीबीआई विशेष न्यायालय ने उन्हें इस मामले से बरी कर दिया है। उनपर 40 करोड़ घूस लेने का आरोप था।
इसी मामले में अन्य आरोपी, येदुरप्पा दोनों बेटों, दामाद और JSW के अधिकारियों को भी बरी कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस घोटाले में येदुरप्पा को सन 2011 में जेल जाना पड़ा था, और उन्हें 3 हफ्ते बाद जमानत भी मिली थी।
2008 से 2011 के बीच येदुरप्पा मुख्यमंत्रित्व काल में उनके और अन्य सहयोगियों समेत ऊपर ट्रस्ट खनन लाइसेंस और अन्य लाभों के लिए 40 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगा था। सीबीआई ने कुल 216 लोगों से पूछताछ की थी। मामले के चलते राज्य में राजनीतिक उथल पुथल मच गई थी।
सीबीआई के अनुसार ये सारा पैसा दक्षिण पश्चिम खनन कंपनी से आया जिसे JSW से जुड़ा पाया गया। साथ ही कथनानुसार 20 करोड़ रूपये येदुरप्पा परिवार संचालित प्रेरणा ट्रस्ट को दिए गए और 6 करोड़ विवेकानन्द ट्रस्ट को मिले जिसके ट्रस्टी स्वयं येदुरप्पा थे।
आरोप ये भी था कि 20 करोड़ की घूस को सेटल करने के लिए JSW स्टील्स को बंगलौर स्थित बंगलौर डेवलपमेंट अथॉरिटी की संसूचित भूमि बेंची गई। मामले से राहत पाते ही येदुरप्पा ने कहा, “सत्यमेव जयते”।