सौम्या केसरवानी,
यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज पार्टी के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव तो पहुंचे लेकिन अखिलेश यादव नहीं आए।
इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि यूपी चुनाव में बहुमत मिलने पर सीएम का फैसला होगा। जब मुलायम से यह पूछा गया कि क्या शिवपाल समेत बर्खास्त मंत्रियों की मंत्रिमंडल में वापसी होगी, इस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज सीएम हैं और मंत्रियों की वापसी का फैसला सीएम करेंगे।
अखिलेश के बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे मुलायम ने कहा कि मैं लोहिया के रास्ते पर चलता हूं, समाजवादी पार्टी एक है और परिवार एक है। इस दौरान मुलायम ने यह भी कहा कि कुछ लोग साजिश कर रहे, लेकिन साजिश करने वालों का जनाधार नहीं है।