लम्बे समय के बाद रेसलर गीता फोगाट की होगी वापसी

शिखा पाण्डेय,

एक मामूली से गांव से विश्व स्तर पर पहुंचनेवाली रेसलर गीता फोगाट लंबे अंतराल के बाद प्रो कुश्ती लीग में ज़रिये वापसी कर रही हैं। चोट के कारण लंबे समय बाहर रहने के बाद वापसी कर रही गीता फोगाट का इस वापसी के बारे में कहना है कि लंबे अंतराल के बाद खेलने के कारण उन पर दबाव अवश्य है, पर यह दबाव उस दबाव के सामने कुछ नहीं है जो उन्होंने और उनकी बहनों ने कैरियर के शुरुआती दिनों में झेला था।

उत्तर प्रदेश की टीम ‘यूपी दंगल’ के नये लोगो और टीम के अनावरण के मौके पर गीता ने कहा,”मुझे वापसी का दबाव महसूस हो रहा है लेकिन मुझे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। मैंने अभ्यास से कभी मुंह नहीं मोड़ा।” गीता ने कहा,”हमने बचपन में काफी मेहनत की और अब दोबारा मैं उससे गुजरना नहीं चाहती। कई बार लगता था कि अखाड़े से भाग जाऊं लेकिन उस मेहनत का फल अब मिल रहा है।”

इधर फोगाट बहनों गीता और बबीता और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट की कहानी पर बनी आमिर खान की ‘दंगल’ बाक्स आफिस पर धूम मचा रही है। यह पूछने पर कि अच्छे प्रदर्शन के बाद पहचान नहीं मिलने और फिल्म रिलीज होने के बाद सराहना मिलने का क्या उन्हें दुख है, उन्होंने कहा,”मैंने 2012 और 2010 में पदक जीते जिसकी पहचान अब मिल रही है। दुख तो होता है कि हमें कुश्ती के लिये नहीं बल्कि हमारे जीवन पर बनी फिल्म के लिये पहचान मिल रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.