भारत आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार का गणतंत्र दिवस कुछ खास है, क्योंकि इस बार के गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान देशों के 10 राष्ट्रअध्य्क्ष मौजूद हैं। इस मौके पर इन सभी आसियान देश के राष्ट्रअध्य्क्ष के मौजूदगी में देश के सैन्य कौशल तथा सांस्कृतिक विविधता की झलक राजपथ पर पेश की जाएगी।
इसके अलावा सेना राजपथ पर मार्च पास्ट निकालेगी और उनके हाथों में आसियान देश का झंडा भी होगा। गणतंत्र दिवस की परेड में कई मंत्रालय और राज्यों की झांकी भी जो इस उत्सव की और शोभा बढ़ा रही है। वहीं गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।
10 आसियान देशों में राष्ट्राध्यक्ष सियन लंग-प्रधानमंत्री सिंगापुर, प्रायुत चान-ओचा-प्रधानमंत्री थाईलैंड,आंग सान सू की-स्टेट काउंसिलर म्यांमार,सुल्तान बोलकिया-ब्रुनेई,हुन सेन- कंबोडिया,जोको विडोडो-प्रधानमंत्री इंडोनेशिया, मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक-मलेशिया,गुयेन शुआन फुक-प्रधानमंत्री वियतनाम और रोड्रिगो दुतेर्ते-राष्ट्रपति फिलिपिंस शामिल हैं।
पीएम मोदी आज सुबह 9.30 बजे इंडिया गेट पहुंचे और उन्होंने वहां अमर ज्योति जवान पर शहीदों को श्रदांजलि दी। वहीं उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।