पंजाब: उत्पीड़न से तंग महिला कंस्टेबल ने की खुदकुशी, सहकर्मी के खिलाफ केस दर्ज

कोमल झा|Navpravah.com

लुधियाना। लुधियाना में 23 साल की महिला कांस्टेबल ने थाने में ही पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि सहकर्मी के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने खुदकुशी की है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने महिला कांस्टेबल के पिता की शिकायत पर उसके सहकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

23 साल की महिला कांस्टेबल अमनप्रीत कौर लुधियाना ग्रामीण जिला पुलिस जिले के निधान पुलिस थाने में तैनात थी. शुक्रवार के कौर का शव थाने में पंखे से लटका हुआ मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. मृतका के पिता का कहना है कि थाने का मुंशी निर्भय उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दी है.

एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) सुरजीत सिंह ने कहा कि उसके पिता की शिकायत पर पुलिस थाने में ‘मुंशी’ के पद पर तैनात निर्भय के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.