कोमल झा| Navpravah.com
जालंधरः (अनिल डोगरा) सीमा सुरक्षा बल ने गुरदासपुर सेक्टर में सर्च अभियान के दौरान आज सुबह 6 किलो हेरोइन बरामद की. पंजाब फ्रटियर बीएसएफ मुख्यालय के डीआईजीआरएस कटारिया ने आज यहां कहा कि बीएसएफ द्वारा शुरू किये गए ‘आपरेशन सूखा ‘ के अधीन लगभग 7.10 पर बी एस एफ के जवानो ने पंजग्राई चौकी के पास सीमा सुरक्षा कंटीली तार और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच 6 पैकेट हेरोइन बरामद की.
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब सीमांत के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा घेरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच शनिवार को विशेष तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बल के जवानों ने मिट्टी में दबा हुआ छह पैकेट हेरोईन बरामद किया.
हरेक पैकेट में एक एक किलो हेरोइन थी. उन्होंने कहा कि बरामद की गफा हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बजार में कीमत 30 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ इस वर्ष आज तक 99. 941 किलो हेरोइन बरामद कर चुकें है जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में मूल्य 499.70 करोड़ रुपये है.