अभिजीत मिश्र । Navpravah.com
बामियाल से भारत मे घुसे आतंकवादियों की खबर से सुरक्षा एजेंसीज में हड़कंप मचा हुआ है। खुफिया एजेंसी से खबर मिली है कि बामियाल सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा पार कर 4 आतंकवादी भारतीय सीमा के अंदर पहुँच गए हैं।
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन 4 आतंकियों के पास फिलहाल कोई हथियार नहीं है, मगर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उन आतंकवादियों को किसी भी हाल में हथियार मुहैय्या करवाने की कोशिश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक 15 दिनों के भीतर हथियारों का कन्साइनमेंट आतंकियों तक पहुँचने वाला है। पाकिस्तानी स्लीपर सेल हथियार सहित ड्रग्स की खेप भी आतंकवादियों को सुपुर्द करेगें। खबर के अनुसार घुसपैठी कठुआ, गुरुदासपुर, पठानकोट या जम्मू कश्मीर में हमला कर सकते हैं।
घुसपैठ की जानकारी मिलते ही सेना और प्रदेश की सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है और आतंकियों की तलाशी में जुट चुकी है।