सौम्या केसरवानी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के सभी गांव आने वाले समय में वाई-फाई होंगे। यहां की सभी 760 ग्राम पंचायतों में वाई-फाई हॉट स्पॉट सेवा मुहैया कराने की योजना बीएसएनएल ने तैयार की है।
पीएम के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत ये कदम उठाए गए हैं। ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मुहैया कराने के लिए बीएसएनएल अपने सभी संचार उपकेंद्रों को हाईटेक करेगा।
अधिक से अधिक लोग बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवाओं का लाभ लें, इसके लिए हर रविवार 24 घंटे किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन पर मुफ्त बात करने की सुविधा शुरू की गई है। इसके अलावा, 49 रुपये प्रतिमाह की दर से कनेक्शन दिया जाएगा।
विभागीय पोर्टल पर आसानी से इसे रिचार्ज कराया जा सकेगा। कॉल ड्राप की समस्या पर कहा कि इसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। दो साल में 25 हजार बीटीएस टॉवर लगाने का लक्ष्य है। साल के अंत तक इनमें से 21 हजार लग जाएंगे। इस दौरान मंत्री ने जयापुर, नागेपुर के ग्रामीणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।