इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप WHATSAPP ने मैसेज डिलीट ऑप्शन में किया बदलाव

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
वॉट्सऐप ने कुछ महीनों पहले ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर गलती से भेजे गए किसी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।
शुरुआत में यूज़र के पास किसी भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए सिर्फ सात मिनट का समय था। हाल ही में कंपनी ने इस लिमिट को बढ़ाकर 4,096 सेकंड (एक घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड) कर दिया है।
अब वॉट्सऐप बीटा बिल्ड में होने वाले बदलावों को ट्रैक करने वाले ट्विटर अकाउंट WaBetaInfo ने जानकारी दी है कि कंपनी ने आईओएस यूजर के लिए नया टाइम अपडेट जारी कर दिया है।
WaBetaInfo ने लिखा, ऐप स्टोर पर वॉट्सऐप आईओएस का नया अपडेट (2.18.31) मौजूद है, यह अपडेट बग फिक्स के लिए है, लेकिन ‘Delete for everyone’ फीचर के लिए टाइम लिमिट को 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड तक बढ़ा दिया गया है।
किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए, यूजर को उस मैसेज को सिलेक्ट करना होगा, जिसे डिलीट करना है। अब चैट विंडो में टॉप बार में स्टार, रिप्लाई, कॉपी, फॉरवर्ड, इन्फर्मेशन और डिलीट जैसे विकल्प मिलेंगे, आप डिलीट फॉर एवरीवन या डिलीट फॉर यॉरसेल्फ का विकल्प में से कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.