स्पोर्ट्स डेस्क। India Team के कप्तान Virat Kohli ने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए शानदार 254 नाबाद बनाए।
कप्तान Virat Kohli की इस खास पारी की दम पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से मात दी। इसके साथ ही विराट ने नंबर एक की कुर्सी पर मजबूती से कदम बढ़ाए।
वे अभी टॉप पॉजिशन पर विराजमान स्टीव स्मिथ से मात्र एक रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। इस मैच में Virat Kohli ने एक और रिकॉर्ड बनाया। वे अब एमएस धौनी के बाद भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बने।
विराट जब से Team India के कप्तान बने हैं, तब से उनकी कप्तानी में भारत नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। उनकी व्यक्तिगत बल्लेबाजी की बात करें तो वे उसमें कई नए आयाम जोड़ते नजर आ रहे हैं। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी कप्तानी के 50वें टेस्ट में एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि Virat Kohli का 50 टेस्ट के बाद एक कप्तान के रूप में टीम के कुल रनों में योगदान सबसे ज्यादा है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज फतह करने के बाद Virat Kohli ने कहा था कि वे कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते हैं। वे बस अपना काम करते हैं। उनका मन हमेशा टीम को जीत दिलाने और साथी खिलाड़ियों की मदद करने पर होता है।