ब्यूरो,
आज विजय रुपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात के गांधीनगर में शपथ ली। नितिन पटेल ने भी रूपानी के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद नेता हुए।
दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर गांधीनगर में शुरू हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में कुछ नये मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह
में शामिल होने के लिए लालकृष्ण आडवाणी और अरुण जेटली पहले ही अहमदाबाद पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को काफ़ी उठापटक के बाद विजय रुपानी के नाम पर मुहर लगी थी। रूपानी के नाम को लेकर अमित शाह और आनंदीबेन पटेल के बीच नोक-झोंक भी हुई थी। इससे पहले एक अगस्त को आनंदीबेन ने फेसबुक पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। रूपानी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों का करीबी माना जाता है।
विजय रूपाणी का संक्षिप्त परिचय-
विजय रूपाणी का जन्म 2 अगस्त को 1956 रंगून में हुआ था। उनके पिता कारोबारी थे। 1960 में वे परिवार के साथ राजकोट आ गये। 1980 में भाजपा में शामिल होने से पहले इमरजेंसी के दौरान रूपाणी मीसा के तहत जेल भी गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रूपाणी काफी आक्रामक नेता माने जाते हैं। वे आनंदीबेन सरकार में ट्रांसपोर्ट, वाटर सप्लाई, श्रम और रोजगार विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे हैं। उन्हें नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है। पार्टी के इस निर्णय के बाद जैन समुदाय के विजय रुपाणी गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री बन गये हैं।