सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पहुँचें हुए थे। इस कार्यक्रम में उनके साथ यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी दिखाई दी, ये कार्यक्रम उत्तरांचल उत्थान परिषद् की ओर से कराया गया था।
इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि महाकाल मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए, महाकाल आस्था का विषय है, आस्था के सामने कोई समझौता नहीं हो पाता है।
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने अपने संबोधन में महिलाओं की तारीफ की, उन्होंने कहा कि जब युवा कुछ ठान लें, तो उसे करने से कोई नहीं रोक सकता है, युवा ही हमारे देश को आगे ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत गौरवशाली हैं कि हिमालय की कोख में हम पले-बढ़ें हैं, उत्तराखंड में प्रकृति की असीम छठा है, उत्तराखंड के लोग अभी भी बहुत अच्छे हैं और हमें उन सभी पर गर्व है।
उन्होंने आगे कहा के जो पहले पलायन होता था, वो अब न हो इस पर विचार करना चाहिए, जब लोग कहते हैं हिन्दुस्तान की महिला बहुत पिछड़ी है, तो उन्हें मैं उत्तराखंड का उदहारण देती हूँ, मैं उनसे कहती हूँ कि चलो उत्तराखंड, वहां देखो महिलाएं कितना आगे पहुँच गई हैं।