ट्विंकल ने कहा, ‘बजाने’ में क्या बुराई है, मेरे पति ने कुछ गलत नहीं कहा

कोमल झा | Navpravah.com 
लेखिका, फिल्म निर्माता व पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने हास्य कलाकार मल्लिका दुआ द्वारा अक्षय कुमार को लताड़े जाने के बाद रविवार को अपने पति (अक्षय) का पक्ष लेते हुए कहा कि अभिनेता के हंसी-मजाक को गलत संदर्भ में लिया गया। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है।
ट्विंकल ने ट्वीट किया, मैं ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के सेट पर हुए विवाद के बारे में बात करना चाहूंगी। शो में एक घंटी होती है, जिसे शो के निर्णायक किसी प्रतियोगी के शानदार प्रदर्शन करने पर बजाते हैं और जब दुआ इसे बजाने के लिए आगे बढ़ीं तो कुमार ने कहा मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं। यह एक डायलॉग को मजाकिया अंदाज में कहने का तरीका था, जिसे एक आदमी और औरत दोनों ही उपयोग करते हैं। उदाहरण के रूप में, ‘मैं तुम्हारी बजा दूंगा या मेरी बज गई। ऐसे वाक्य लगातार इस्तेमाल होते हैं। रेड एफएम की टैगलाइन ‘बजाते रहो’ है. और ये सब सेक्सिस्ट के मायने के बिना है।’
ट्विंकल ने कहा, मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसे हटा लिया गया है। उन्होंने लिखा था कि मैं निश्चित तौर पर अक्षय कुमार को बर्बाद कर दूंगा। क्या श्रीमान दुआ के बयान को भी शाब्दिक रूप में लिया जाए या संदर्भ के रूप में इसका तात्पर्य समझा जाए? शब्दों खासकर हंसी-मजाक वाले शब्दों को सही संदर्भ में देखा जाना चाहिए। मैं कॉमेडी में आजादी के पक्ष में हमेशा खड़ी हुई हूँ, जैसे कि मैं AIB के रॉस्ट शोज का समर्थन करती आई हूं। और आज भी मैं अपनी इस बात पर टिकी हूं। इसलिए मुझे इस विवाद में टैग करना बंद करें।’
दसअसल ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में पीएम मोदी की नकल करने वाले कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से अक्षय कुमार और बाकी जजिस काफी खुश हुए. शो के नियमों के मुताबिक इस प्रतियोगी की बे‍हतरीन परफॉर्मेंस के लिए जैसे ही मल्ल‍िका दुआ गोल्डन बेल बजाने लगी, तभी अक्षय बोले, मल्लिका जी आप बेल बजाइए, मैं आपको बजाता हूं।’
मल्लि‍का दुआ ने अक्षय के बयान को लेकर लिखे गए ब्लॉग में अक्षय की बेटी नितारा का नाम भी घसीटा था। उनका ये ब्लॉग पोस्ट द क्विंट ने पब्लिश कि‍या था। उन्होंने लिखा था- पिछले 24 घंटों से अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर मुझे भला-बुरा कह रहे हैं। देखने से लग रहा है कि ये अक्षय के फैंस तो नहीं, लेकिन उस तरह के लोग हैं, जो महिलाओं से भद्दी बातें करते हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘इतना मजाक तो चलता है।’
मल्ल‍िका ने ब्लाग में पूछा, ‘क्या उनका यह स्टेटमेंट किसी को अनकंफर्टेबल करने के लिए उपयुक्त था। अगर कोई उनकी बेटी को कहता कि नितारा जी, आप बेल बजाइए मैं आपको बजाता हूं, तो उन्हें बुरा नहीं लगता।’ फिलहाल ट्विंकल ने पति के बचाव में अपना पक्ष तो रख दिया है, लेकिन इस मामले में अभी तक अक्षय कुमार ने कोई प्रतिक्र‍िया जाहिर नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.