सौम्या केसरवानी,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को लोक भवन में आज पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे। यह फूड पार्क यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बनाया जाएगा। पार्क के लिए 455 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। पार्क में पतंजलि ग्रुप 1600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। इस प्रॉजेक्ट से 8,000 लोगों को सीधे तौर पर और 80,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इस पार्क में कृषि आधारित उत्पादों, खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद, पशु आहार, दुग्ध उत्पाद और औषधीय उत्पाद की इकाइयां लगाई जाएंगी। यहां रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा। पार्क में स्थापित फूड प्रोसेसिंग यूनिट रोजाना 400 टन फल और सब्जियों का प्रसंस्करण करेगी।
पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क का निर्माण नोएडा के करीब यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी में किया जाना है। मगर मुख्यमंत्री नोएडा जाने के बजाय लखनऊ से ही परियोजना का शिलान्यास करेंगे।