सौम्या केसरवानी,
जब से 2000 रुपये का नया नोट मार्केट में आया है, तभी से उसको लेकर एक के बाद एक खबर सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर में कहा जा रहा है कि 2000 रुपये का नया नोट 3 साल के बाद खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा।
वायरल मैसेज के जरिए दावा किया जा रहा है, ”ये कोई मजाक नहीं है। ये रंग छोड़ने वाला नोट है। मतलब नोट का रंग धीरे-धीरे उड़ता जाएगा और लगभग तीन साल के भीतर नोट का गुलाबी रंग पूरी तरह उड़ जाएगा और ये सिर्फ एक सफेद कागज रह जाएगा, जो नोट नहीं माना जाएगा।”
अगर आप इस नोट को स्टॉक रखेंगे, तो भी ये 3 साल बाद अमान्य हो जाएगा। अगर आप अपने नोट को मान्य बनाए रखना चाहते हैं, तो 2 साल के भीतर नोट को बैंक लाना होगा। मतलब हर तीन साल पर 2 हजार का नोट का अपने आप विमुद्रीकरण हो जाएगा।