अमित द्विवेदी,
अगर आपको फिल्में देखने का शौक़ है, तो यह आप के लिए सुनहरा मौका है। 7वें जागरण फिल्म फेस्टिवल में 10 बेहतरीन फिल्में आप देख सकते हैं। यह फेस्टिवल मुंबई में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच हो रहा है।
जिन दस फिल्मों की हम बात कर रहे हैं, वे ज्यादातर बाहरी देशों की हैं, जोकि वहां की सर्वोत्तम फिल्में हैं। इन फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं –
रशीद बुशर्ब की अल्जेरियन फिल्म “रोड ऑफ़ इस्तांबुल” यह फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म होगी।
क्रिटसि पूइउ की फिल्म “सैरेनीवाड़ा” जो रोमानिया फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत वाहवाही लूट चुकी है। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में 2 अवार्ड अपने नाम करने वाले बोली लाइनर्स की फिल्म “द फर्स्ट द लास्ट “। 1960 के 2 परिवारों पर बनी फिल्म ” महाना ( द पटरिच ) यह फिल्म आप को रोमियो और जूलियट की याद दिलाएगी।
चीले की थ्रिलर फिल्म ” द प्लांट्स ” यह फिल्म आपको पौधों में आत्माएं होती हैं, हम भी उनसे बात कर सकते हैं,यह सोचने पर मजबूर कर देंगी। जर्मनी से एड हरेनबर्ग की फिल्म “हियर द साइलेंस” दर्शकों को साल 1941 में ले जाएगी।
गिल्हेरमे फोंट्स की “चाटो, द किंग ऑफ़ ब्राज़ील”, यह फिल्म बड़े स्तर की फिल्म है। यह एक बायोपिक है, जिसमें ब्राज़ील के संचार को साल 1930 से 1960 को दर्शाती है।
मोरक्को के यूसुफ़ बिर्टेल की फिल्म “अल मसिरा ” , फर्नांडो पेरेज़ की क्यूबन क्लासिक फिल्म “मदागास्कर” यह फिल्म क्यूबा में हुए सामाजिक बदलाव को दिखाती है। दाना दाना ( पेरल पेरल ) यह फिल्म इराक के नौजवान गायक की कहानी है, जो देश युद्ध से बाधित है। अन्य एक फिल्म है दिल को जो छू जाएगी, उस फिल्म का नाम है “वर्ल्ड कप”।
बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट और भी लंबी है, जिसमें तक़रीबन 50 से ज्यादा फिल्में हैं, जोकि उतनी उम्दा और बेहतरीन है। फिल्म फेस्टिवल की पूरी जानकारी वेब साइट पर उपलब्ध है।