नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलटी टेस्ट का रिजल्ट आ गया है. इसमें काफी बच्चे फेल हुए है. ये पेपर के काफी सवालों पर मतभेद था. ये पेपर 8 जनवरी को आयोजित किया गया था.
उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का परिणाम जारी कर दिया गया है. हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ है. लिंक एक्टिवेट होने के बाद ही परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को हुआ था, जिसमें 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रर किया था.
UPTET 2020 परीक्षा के कंट्रोलर अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परिणाम घोषित होने की घोषणा की है. कुल 29.74% उम्मीदवारों ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा पास की है जबकि 11.46% उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दे सकते हैं.
प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 1083016 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 990744 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. 2, 94,635 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. इसके अलावा, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए, 573322 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 523972 उपस्थित हुए थे, 60068 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.