एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि 2019 से पहले राम मंदिर बन जाएगा। उन्होंने कहा है कि परिस्थितियां बदल रही है और राम मंदिर को लेकर लोगों की सोच भी बदल रही है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्वामी ब्रह्मयोगानंद ने पहले भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उनकी ये भविष्यवाणी सही सबित हुई थी। अब स्वामी ब्रह्मयोगानंद ने भविष्यवाणी की है कि 2019 से पहले राम मंदिर बनेगा।
बहरहाल, उन्होंने कहा कि देश की स्थिति बदल रही है। जिन लोगों ने पहले राम मंदिर का विरोध किया था, वे अब एक भव्य मंदिर का समर्थन कर रहे हैं। बता दें, बाबरी मस्जिद के मालिकाना हक की कानूनी लड़ाई हारने के 71 साल बाद यूपी का शिया वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। बोर्ड ने 30 मार्च 1946 को ट्रायल कोर्ट की ओर से सुनाए गए उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें मस्जिद को सुन्नी वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी करार दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में शिया वक्फ बोर्ड ने कहा था कि बाबरी मस्जिद को उस जगह बने मंदिर को नष्ट करके बनाया गया था।