सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी गुरूवार को लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के पर्यटन भवन पहुँचीं, जहाँ उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी का देश में पर्यटन के मामले मे दूसरे स्थान है, उन्होंने कहा कि किसी विभाग की सफलता तभी होती है, जब उसके लिये बाक़ायदा योजना बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं। यहाँ पर जहाँ बौद्वधर्म एवं वैष्णव धर्म के स्थल हैं। वहीं सिखों एवं इस्लाम के लिये भी तमाम ऐसे स्थल हैं जो पर्यटन के लिये हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपी मे जंगल, झील हैं, ब्रज की कथाओं के साथ अयोध्या की राम जन्मभूमि और काशी जैसे ऐतिहासिक स्थल भी हैं।
रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग को लेकर सरकार गंभीर है, उन्होंने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने पर्यटन विभाग के लिये काम नही किया है। रीता ने कहा कि पर्यटन विभाग के कामों की हम लोग ब्राण्डिंग करेंगे, जिसमें आध्यात्मिक स्थलों के साथ अर्धकुंभ की भी ब्राण्डिंग की जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने ये भी बताया कि पर्यटन विभाग के पास खुद के दो सौ पुलिस जवान है, इन जवानों की संख्या बढ़ा कर हम पांच सौ करने जा रहे हैं, जिसमें महिलाओ की संख्या बढ़ाने का काम भी चल रहा है।