एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश वासियों पर गहरा तंज कसा है. न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कहीं ऐसा ना हो कि लोग अपने बच्चों के दो साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें, सरकार उनका पालन पोषण करे.’
Mujhe lagta hai kahin aisa na ho, log apne bachhe, jaise hi 2 saal ke ho, sarkar ke bharose chhodd de, sarkar unka paalan poshan kare: UP CM pic.twitter.com/nQYOzQtd4p
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2017
मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि, ‘मीडिया कहती है कि फलानी जगह कूड़ा पड़ा है. हमलोग मानते हैं कि सरकार की जिम्मेदारी है. लगता है हम सारी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं.’
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को अपनी जिमीदारी से भागने कि आदत पर पाठ पढ़ाना चाहते थे. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में फिर से 42 बच्चों की मौत कि खबर आ रही है जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है.