एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
वरिष्ठ समाजसेवक और लोकपाल आन्दोलन के प्रणेता माने जाने वाले अन्ना हजारे एक बार फिर मुखर हो उठे हैं. इसबार उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखते हुये ये चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द लोकपाल, राज्यों में लोकपाल, नियुक्त किये जाएँ, व सिटीजन चार्टर लागू किया जाए.
पत्र में उन्होंने कहा है कि, ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सबसे बड़े आन्दोलन को हुए छः साल बीत चुके हैं लेकिन आजतक सरकार ने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कुछ भी नहीं किया है. मैं पिछले तीन वर्षों से सरकार को इस बात कि याद दिलाता रहा हूँ लेकिन न ही मुझे कभी जवाब दिया गया और न ही कोई एक्शन लिया गया.’
गौरतलब है कि अन्ना हजारे कई दफे पीएम को पत्र लिखकर ये बता चुके हैं कि उनकी सरकार और कांग्रेस की सरकार में कोई ख़ास अंतर नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से चुनावी वादों को पूरा करने के लिए भी कहा था.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने अन्ना हजारे द्वारा प्रधानमंत्री को यह पत्र भेजे जाने की जानकारी ट्वीट की है:
Anna Hazare writes to PM saying he would continue campaign in Delhi till Lokayukta isn't appointed & Swaminathan Report isn't implemented
— ANI (@ANI) August 30, 2017