यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि घोषित

UP Board's high school and intermediate exam will be held in February

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

यूपी बोर्ड ने वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट  परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। इस बार दोनों परीक्षाएं छः फरवरी से शुरू होंगी, हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी को समाप्त होगीं, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी।

10वीं एवं 12वीं में कुल 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी शामिल होंगे, शुक्रवार को यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया। सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मार्गदर्शन एवं उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देशन में परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 से अब तक यह पहला मौका है, जब परीक्षा इतनी जल्दी कराई जा रही है। और इसके लिए तारीखों की घोषणा काफी पहले की गई। ऐसा इसलिए किया गया कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की सभी परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 7.30 से 10.45 बजे के बीच होंगी। छह से 10 फरवरी, 12 एवं 13 फरवरी, 15 से 17 फरवरी, फिर 19 से 22 फरवरी के बीच लगातार परीक्षाएं होंगी। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 22 फरवरी तक उसी क्रम में दूसरी पाली में दो से 5.15 बजे के बीच होंगी। इसके बाद 23 एवं 24 फरवरी, 26 से 28 फरवरी, पांच मार्च से 10 मार्च तक दोनों पालियों में लगातार परीक्षाएं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.