सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, चुनाव तीन चरण में होगा। पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरा 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है, यूपी के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने शुक्रवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की अधिसूचना जारी कर दी है।
16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद, 438 नगर पंचायत में चुनाव कराया जाएगा, कुल मतदाताओं की संख्या 3.32 करोड़ है, जिनमें 53.5 फीसदी पुरुष और 46.5 फीसदी महिलाएं हैं। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के वैलेट पेपर से होंगे, वोटिंग तीन चरणों में होगी। पहला चरण 22 नवंबर को होगा जिसमें 25 जिलों में 5 नगर निगम के लिए वोटिंग होगी।
यूपी में इस बार 16 सीटों के लिए मेयर का चुनाव हो रहा है, आगरा, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और फैजाबाद की सीटों को अनारक्षित रखा गया है। वहीं फिरोजाबाद, बनारस, सहारनपुर और गोरखपुर की मेयर सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है।