एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने आज मीडिया से बातचीत की। उन्होंने देश में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी, जिनमें ताज महल, गुजरात चुनाव, आतंकवादी आदि विषय प्रमुख रहे।
गुजरात चुनाव पर अमर सिंह ने कहा कि, हार्दिक पटेल केशुभाई पटेल से बड़े नहीं हैं। कांग्रेस के बैशाखी बने केशुभाई की समानता को तोड़ मोदी जी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं, अमिताभ बच्चन गुजरात चुनाव प्रचार करे तो अच्छी बात, अभी तक उन्होंने केवल राजनीति पार्टियों से लाभ ही लिया है। उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी के टक्कर में 1 से 10 स्थान तक कोई नेता नहीं है। भारत मे मोदी जी के अलावा कोई चेहरा नहीं है, सब उनके घुटने के बराबर हैं अब ऐसा लगता है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आते ही आतंकी सक्रिय होते हैं, उसके पहले नहीं, अहमद पटेल के यहां से आतंकी पकड़ा जाना कोई बड़ी बात नहीं है, सभी मुसलमान आतंकी नही होते लेकिन दुर्भाग्य है कि, जो आतंकी पकड़े जाते हैं वह मुसलमान होते हैं। अमर सिंह ने कहा कि ताजमहल घोषित मकबरा है, वहां चालीसा पढ़ना अनावश्यक है, मोदी जी को बदनाम करने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं, जैसे गौ रक्षा के नाम पर करते थे।