शिखा पाण्डेय,
आज कल सेल्फेरिया बीमारी दुनिया भर के कोने कोने में किस कदर फ़ैल गई है, इससे आप भली भांति वाकिफ हैं। जिसे देखिये, पोज़ दिए सेल्फी खींचता नज़र आता है। लेकिन एक ऐसी पब्लिक फिगर, जिन्हें सेल्फी से लगता है डर! जी हाँ। वह मशहूर छवि है केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती की। उन्हें सेल्फी से इतना डर लगता है, जितना कि आतंकवादियों के हमले से भी नहीं लगता।
सेल्फेरिया के इस ज़माने में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री को सेल्फी लेना कतई पसंद नहीं और जबरन या चोरी से किसी ने यदि ऐसी कोशिश की, तो उसकी खैर नहीं।
आपको बता दें कि उमा भारती ग्वालियर में लोधी राजपूत समाज के कार्यक्रम दशहरा मिलन समारोह में हिस्सा लेने आईं थीं। कार्यक्रम में उनका फूलों की बौछारों से स्वागत हुआ। इस दौरान उमा भारती ने लोधी समाज को हर संभव मदद करने का आश्वसन दिया। उन्होंने कहा, “आरक्षण के मुद्दे को लेकर आपको आंदोलन की जरूरत नहीं है। कहीं, कोई परेशानी है, तो मुझे बताएं। मैं आगे आपकी बात करूंगी।” इसी दरमियान उन्होंने सेल्फी का जिक्र किया। उमा ने कहा आजकल हर किसी को सेल्फी का बड़ा शौक है, लेकिन मुझे सेल्फी से इतना डर लगता है, जितना कि आतंकवादी हमले से भी नहीं।
कार्यक्रम के दौरान उमा ने सार्वजनिक मंचों पर नेताओं का अपमान किए जाने की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी नेता पर जूता या स्याही से हमला करता है तो उसका मलीदा बना दो। इस कार्यक्रम में उमा ने नमामि गंगे के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने समाज के लोगों से इस अभियान से जुड़ने का अह्वान किया।