अमित द्विवेदी,
मुम्बई में कफ परेड इलाके में मेकर टावर के 20वें और 21वें मंज़िल पर मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दमकलकर्मियों ने 11 लोगों की जान बचा ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग आज (मंगलवार) सुबह 6.30 बजे लगी।
बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने में दमकलकर्मियों को 2 घंटे से भी ज़्यादा मशक्कत करनी पड़ी। कुल 11 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस पूरे मामले में दमकलकर्मियों ने पुलिस को बताया कि दक्षिण मुंबई के इस गगनचुंबी इमारत में आग लगने से दो लोगों की जान चली गई और 11 को बचा लिया गया। हालाँकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि आग लगने की असली वजह क्या थी।