अनुज हनुमत,
मिशन यूपी-2017 को ध्यान में रखते हुए सूबे की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी आज से चुनावी बिगुल फूंकेगी। आज लखनऊ से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में रथयात्रा की शुरुआत होगी। चंद महीनों बाद यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस नाते समाजवादी पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा ही अहम है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘विकास रथ यात्रा’ को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव हरी झंडी दिखाएंगे। सूत्रों के अनुसार अखिलेश से नाराज उनके चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद हो सकते हैं। इस रथ यात्रा के द्वारा अखिलेश यादव 2017 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलेंगे।
समाजवादी पार्टी के मुताबिक रथ यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है और प्रदेश के सभी जिलों से हजारों लाखों की संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुँच चुके हैं, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि रथ यात्रा पहले दिन लखनऊ से उन्नाव के लिए निकलेगी।
बता दें कि इस रथ पर मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बड़ी तस्वीर लगी हुई है, लेकिन उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की तस्वीर गायब है। इससे देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे समाजवादी परिवार में छिड़ी महाभारत एक बार फिर सामने आ गई है, लेकिन देखना होगा कि इस रथयात्रा का पार्टी के वोटर्स के ऊपर कितना प्रभाव पड़ेगा।
पिछल दिनों तकरीबन हफ्ते भर पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच जमकर सियासी ड्रामा हुआ। सपा सूत्रों के मुताबिक, एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और उनके समर्थकों ने इस रथयात्रा से दूरी बना ली है, वहीं रामगोपाल ने अपने समर्थकों से अखिलेश की रथयात्रा को सफल बनाने का फरमान जारी कर दिया है।
शिवपाल समर्थकों ने बैठक कर इस बात का फैसला किया है कि वे सीएम अखिलेश की रथयात्रा में शामिल होने के बजाय रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। सबसे अहम बात यह है कि अखिलेश यादव की विकास रथ का निर्माण ‘मर्सडीज बेंज’ ने किया है। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। इसे हाईटेक और आकर्षक बनाया गया है।
विकास रथ को पार्टी के झंडे के रंग के हिसाब से बनाया गया है। इस रथ पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की बड़ी कद वाली तस्वीरें लगी हुई हैं। रथ यात्रा के लिए खासतौर से एक कैंपेन वीडियो भी तैयार किया गया है। इस वीडियो के बोल हैं ‘काम बोलता है।’ यह वीडियो रथ यात्रा के दौरान दिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की यह तीसरी रथयात्रा होगी। हजारों किलोमीटर की साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। इससे पहले अखिलेश यादव पहली बार 2001-2002 में क्रांति रथ यात्रा पर निकले थे और 2011-12 में भी वे क्रान्तिरथ से पूरे प्रदेश में जनसंवाद पर निकले थे, जिसके बाद प्रदेश में बहुमत की समाजवादी सरकार बनी थी। बहरहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि इस रथयात्रा का सूबे के वोटर्स पर कितना प्रभाव पड़ेगा लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि इस रथयात्रा ने विरोधी खेमों मे जरूर खलबली मचा दी है।