आनंद रूप द्विवेदी,
साल 2016 बैटमैन वर्सेस सुपरमैन, कैप्टन अमेरिका-सिविल वॉर, एक्स-मेन एपोकेलिप्स, द जंगल बुक, कंजुरिंग-2, BFG, वारक्राफ्ट, इन्फर्नो और ऐसी ही तमाम बेहतरीन साई-फाई हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाएगा। हॉलीवुड फिल्मों के दीवानों के लिए ख़ास बात ये है कि आने वाला साल 2017 और भी हैरतअंगेज़ स्पेशल इफेक्ट्स और सुपर हीरोज़ के कारनामों से भरा हुआ होगा, जहाँ मार्वेल, यूनिवर्सल, फॉक्स स्टार, वार्नर ब्रदर्स, डिज्नी, और तमाम दिग्गज फिल्म प्रोडक्शन हाउसेस ने आपके दिलों को दहला देने की पूरी तैयारी कर ली है। आइये जानते हैं कि कौन सी वो दस मूवीज हैं, जिन्हें आने वाले साल में आप मिस नहीं करना चाहेंगे।
1. जस्टिस लीग (Justice League):
डीसी कॉमिक्स सुपरहीरो टीम पर आधारित जस्टिस लीग आने वाली सुपरहीरो फिल्मों में सबसे जबरदस्त एंट्री मारने वाली है। बैटमैन, वंडर वुमेन फ़्लैश, सुपरमैन, एक्वामैन, साईबोर्ग जैसे कॉमिक सुपरहीरोज आपका पूरा पैसा वसूल मनोरंजन करने वाले हैं। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित होने वाली इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे जैक स्नाइडर, जो पहले ही 300, बैटमैन वर्सेस सुपरमैन, और मैन ऑफ़ स्टील जैसी बेहतरीन फ़िल्में दे चुके हैं। इस फिल्म में बेन एफ्लेक, क्लार्क केन्ट जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ अन्य जाने माने चेहरे होंगे। फिल्म रिलीज़ की अब संभावित डेट नवम्बर 2017 है।
2. गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी- वॉल्यूम 2 (Guardians of the Galaxy Vol. 2):
ये मूवी 2014 में रिलीज़ हुई गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी का सीक्वल है। मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनने वाली और जेम्स गन निर्देशित इस फिल्म के वितरक होंगे वाल्ट डिज्नी मोशन पिक्चर्स। मूवी में बड़ी स्टारकास्ट है, जिसमें विन डिज़ल, डेव बटिस्टा, क्रिस प्रैट, जो सेल्दाना, ब्रैडली कूपर, कर्ट रसेल समेत अन्य बड़े एक्टर्स होंगे। फिल्म को संभवतः मई 17 में रिलीज़ किया जाएगा।
3. पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन: डेड मेन टेल नो टेल्स (Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales):
आने वाला साल कैप्टन जैक स्पैरो के फैन्स के लिए बेहतर साबित होगा। जोशिम रोनिंग और इस्पैन सैंडबर्ग निर्देशित, जॉनी डेप स्टारर पाइरेट्स सीरिज़ कि अगली फिल्म फिर वही समुद्री लुटेरों के बीच की फंतासी को लेकर आने वाली है। फिल्म में ऑर्लैंडो ब्लूम भी विल टर्नर के किरदार में नजर आयेंगे। कैप्टन जैक स्पैरो और कैप्टन सलाज़ार के बीच “ट्रिडेंट ऑफ़ पोसायडन” के लिए जबरदस्त सीन्स फिल्माए जायेंगे। पायरेट्स सीरीज की ये पांचवी कड़ी दर्शकों को एक बार फिर से उसी समंदर-तिलिस्म-और रूहानी दुनिया में ले जाने के लिए मई 17 में रिलीज़ होगी।
4. थोर: रैग्नरोक (Thor: Ragnarok) :
मार्वेल स्टूडियोज के सुपरहीरो थोर एक बार फिर से धरती पर आने वाले हैं, जिसमें उनकी मदद डिज्नी मोशन पिक्चर्स करेंगे। थोर: द डार्क वर्ड के बाद आने वाली इस फिल्म में मेन स्टार कास्ट पहले वाली ही है, जिसमें क्रिस हेम्स्वर्थ, थोर के रूप में अपना भारी भरकम हथौड़ा घुमाते नजर आयेंगे। एस्गार्ड के क्राउन प्रिंस थोर द्वारा मानवता की रक्षा में उनका साथ देने वाले इदरिस अल्बा भी हैं। मूवी में हल्क यानी मार्क रफेलो भी नजर आयेंगे, जो थोर के साथ होंगे। थोर सीरीज की ये तीसरी फिल्म नवम्बर 17 में रिलीज़ होगी।
5. स्पाइडर मैन-होमकमिंग (Spider-Man: Homecoming):
बच्चों के फेवरेट स्पाइडर मैन की घर वापसी आने वाले साल में होगी। स्पाइडर मैन फ्रेंचाईज़ की इस अगली फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर मैन की भूमिका में होंगे, जो कि कैप्टन अमेरिका-सिविल वॉर में स्पाइडर मैन के रूप में नजर आ चुके हैं। मार्वल स्टूडियोज और कोलंबिया पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली ये मूवी स्पाइडर मैन के हैरतंगेज़ करतबों और कारनामों से लबरेज़ होगी। इस मूवी में टोनी स्टार्क यानि आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) भी नजर आयेंगे। फिल्म जुलाई 17 में रिलीज़ होगी।
6. फ़ास्ट 8 (Fast 8):
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस श्रृंखला की अगली फ़िल्म फ़ास्ट 8 बड़ी फिल्मों में से एक होगी, जिसमें विन डिज़ल, मिशेल रोड्रिग्ज़, ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टेथम, कर्ट रसेल, वेटरन फिल्म मेकर/एक्टर क्लिंट ईस्टवुड के बेटे स्कॉट ईस्टवुड समेत बाकी फ़ास्ट फ्रेंचाईज़ के कलाकार होंगे सिवाय पॉल वाकर के, जिनका एक दुर्घटना में देहांत हो चुका था। पिछली फ़ास्ट एंड फ्यूरियस-7 में पॉल वाकर की जगह उनके बॉडी डबल के रूप में पॉल के छोटे भाई कोडी वाकर ने उनकी कमी को पूरा किया था। कार चेजिंग, खतरनाक स्टंट्स के लवर्स के लिए फ़ास्ट-8 एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी, जिसके निर्देशक एफ.गैरी ग्रे हैं। फिल्म अप्रैल 17 में रिलीज़ होने वाली है।
7. लोगन (Logan) :
म्यूतटेन्ट सुपरहीरो वुल्वरीन या लोगन को लेकर मार्वेल कॉमिक्स अपनी आने वाली फ़िल्म में कहानी को कुछ नए मोड़ देने को तैयार है। फिल्म का टीजर/ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। मार्च 17 में फिल्म रीलीज़ हो जाएगी। एक्स-मेन सीरीज़ कि फ़िल्में बच्चों में काफ़ी लोकप्रिय होती हैं, जिन्हें म्यूतटेन्ट्स की करिश्माई शक्तियां काफ़ी प्रभावित करती हैं। फ़िल्म वुल्वरीन पर केन्द्रित होगी, इसलिए इसमें बाकी के एक्स-मेन का ज्यादा फ्रेम नहीं मिलेगा। लेकिन लोगन की उँगलियों के बीच फौलादी ब्लेड्स कैसे आए, ये जानने को भी मिल सकता है। इस फिल्म में आपको उम्रदराज़ वुल्वरीन देखने को मिलेगा जो अल्जाइमर्स से भी पीड़ित है। ह्यूज़ जैकमैन कि बेमिसाल एक्टिंग और जेम्स मैनगोल्ड के अनुभवी निर्देशन में आपको जरूर मजा आयेगा।
8. ट्रांसफॉर्मर्स: द लास्ट नाइट (Transformers: The Last Knight):
ट्रांसफॉर्मर्स सीरीज में आने वाली अगली फ़िल्म द लास्ट नाइट रोमांच और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी जिसमें कार्स और ट्रक्स का रोबोट बन जाना और दुनिया को बचाने की कवायद के बीच इंसानी जज्बातों का अद्भुत तालमेल देखने को मिलेगा ! माइकल बे निर्देशित इस फिल्म में मशीनों के अलावा मार्क वालबर्ग, स्टैनले टसी, टेरेस गिब्सन समेत अन्य कलाकार दिखेंगे। फिल्म जून 17 में रिलीज़ होगी।
9. वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (War for the Planet of the Apes):
प्लैनेट ऑफ़ द एप्स की तीसरी कड़ी में आने वाली अगली साइंस फिक्शन फ़िल्म आपको और भी रोमांचित कर देगी। एप सीज़र के रूप में एंडी सर्किस, के साथ वूडी हैरेल्सन, स्टीव त्जान आदि प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। प्लेनेट ऑफ़ एप्स की पिछली दो फिल्मों ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। एप्स फिल्मों की स्टोरी और स्क्रीनप्ले जबरदस्त होता है, जो फिल्म को ख़ास बनाते हैं। फिल्म रिलीज़ जुलाई 17 में सिनेमाघरों में होगी।
10. द ममी (The Mummy):
मिस्र के पिरामिडों में दफ़न ममीज़ पर आधारित एक्शन एडवेंचर फंतासी फ़िल्में हमेशा दर्शकों को लुभाती रही हैं। इसी कड़ी में डायरेक्टर/प्रोडूसर एलेक्स कर्त्ज़मैन द ममी नामक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर पहले से काफ़ी उत्साह है, खासकर जो लम्बे समय से ममीज़ आधारित फिल्मों का इंतज़ार कर रहे थे। इस फिल्म में ख़ास बात होगी इसकी स्टारकास्ट, जिसमें टॉम क्रूज़, रसेल क्रो, एनाबेल वैलिस जैसे दिग्गज सितारे होंगे, जिससे आपको एकदम नयापन देखने को मिलेगा। इस फिल्म के लिए अभी आपको जून 17 तक और इन्तजार करना पड़ेगा।