एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
जम्मू कश्मीर के बारामुला के पास उरी सेक्टर के एक गांव में कुछ आतंकवादियों के छुपे होने की आशंका में सेना द्वारा सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। सुबह से ही सेना ने अपने ऑपरेशन में तेजी लाते हुए कार्यवाही की। अभी आ रही खबरों के अनुसार सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है।
अब तक इस ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। लेकिन अभी एक और आतंकी के छुपे होने की आशंका है। फिलहाल अभी मुठभेड़ जारी है। गौरतलब हो कि, शनिवार की मध्य रात्रि को क्षेत्र के कलगाई इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगने के बाद सेना, सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ दिया। इस दौरान आज रविवार को एक आतंकवादी को मार गिराया गया। क्षेत्र में तीन और आतंकवादियों के छिप होने की सूचना के आधार पर व्यापक अभियान जारी है। उरी से कमान तक के इलाके को खंगाला जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकवादी घुसपैठ कर इस ओर आ रहे थे।
हिजबुल आतंकी आदिल अहमद भट्ट बिजबहेरा से गिरफ्तार-
मालूम हो कि पिछले कुछ महीने से भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जनवरी से लेकर अब तक 125 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। दो दिन पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आदिल अहमद नाम के आतंकी को एक संयुक्त अभियान में बिजबेहरा इलाके में गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि अहमद हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य है और बिजबेहरा के जिबलीपोरा इलाके का रहने वाला है। आतंकी आदिल अहमद बट पर तीन लाख का ईनाम था।