एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मिडिया पर पीएम मोदी के सफाई अभियान पर अपना तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भारत में अजीब किस्म का टैक्स लगता है। सैनिट्री पैड्स पर 12 फीसद जीएसटी लगाया है, जबकि झाड़ू पर कोई टैक्स नहीं है। सरकार को लगता है महिलाओं को खुद से ज्यादा घर को साफ रखना चाहिए। यह उनकी समझ से बाहर है।
जीएसटी स्लैब पर नाराज़ ट्विंकल ने लिखा कि सरकार को लगता है कि महिलाओं को केवल घर साफ़ रखना चाहिए। बाकी उनका स्वयं स्वच्छ रहना जरुरी नहीं है। जहां सरकार सैनिट्री पैड्स पर 12 फीसद जीएसटी लगा रही है, वहीं झाड़ू पर कोई कर नहीं। आगे ट्विंकल लिखती हैं कि भारत में केवल 23 फीसद महिलाएं सैनिट्री नैप्किन इस्तेमाल करती हैं, जिससे फंगल और रीप्रोडक्टिव इन्फेक्शंस जैसी बीमारियां फैलती हैं।
विदित हो कि अभिनेत्री ट्विंकल सामाजिक मसलों पर काफी एक्टिव रहती हैं। सैनिट्री पैड्स पर कुछ दिन पहले बीबीसी वर्ल्ड को दिए इंटरव्यू में उन्होंने स्वच्छता और पेयजल से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी थी।