एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
यात्रियों की सुविधाओं पर लगातार काम कर रही भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पैसंजर्स को एक और सुविधा दी है। रेलवे की तरफ से शुरू की गई सुविधा चिप्स और बिस्कुट खाने के शौकीन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आएगी।
पहली बार आईआरसीटीसी ने ट्रेन में टैबलेट ऑपरेटिड ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन इंस्टॉल की है। लेकिन अभी इस सुविधा की शुरुआत कोयंबटूर-बेंगलुरू UDAY एक्सप्रेस में हुई है। उदय एक्सप्रेस में लगाई गई ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन से आप क्विक-टू-ईट स्नैक्स जैसे बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे लेकर इनका लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस मशीन से आपको कैन वाला जूस, चाय-कॉफी और अन्य प्रकार की ड्रिंक्स भी मिल सकेंगी।
इस सर्विस को रेलवे ने बिजनेस ट्रैवलर की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया है, कोयंबटूर से बेंगलुरू पहुंचने में उदय एक्सप्रेस 7 घंटे का समय लेती है, जबकि वापसी में इसे 6 घंटे 45 मिनट का समय लगात है। इस मशीन में यात्री टैबलेट के जरिए अपना ऑर्डर कर सकते हैं, इसके बाद आपको भुगतान करना होगा और आपको ऑर्डर की डिलीवरी हो जाएगी, इस मशीन से केवल कैश में ही सामान लिया जा सकता है।
आने वाले समय में उम्मीद की जा रही है कि ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन के जरिए कैशलैस ट्रांजेक्शन की भी सुविधा मिलेगी, रेलवे की ऐसी ही ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन को एसी 3 टायर वाली हमसफर एक्सप्रेस में भी शुरू करने की योजना है।