सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
आज सुबह ही यात्रियों को ले जा रही वास्को-डी-गामा ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। महज कुछ ही घंटों के भीतर ओडिशा में मालगाड़ी की पटरी से उतरने की खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में कोयले को ले जा रही मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ये हादसा ग्वालीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है और इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। रेल हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप पड़ गया है। रेलवे की रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज सुबह उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में पटना जा रही वास्को-डी-गामा ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जिसमें 6 साल के बच्चे और उसके पिताजी की इस हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे में कई यात्रियों की घायल होने की भी खबर है।