सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
फिल्म पद्मावती के विरोध में आज जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार पर एक युवक की लटकती हुई लाश मिली है, वहीं लाश के नजदीक किले के पत्थरों पर ‘पद्मावती का विरोध’ जैसे शब्द लिखे हुए हैं।
वहाँ रखे एक पत्थर पर लिखा है, ‘हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते’ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। मरने वाले शख्स का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है, वह जयपुर का रहने वाला है, उसकी उम्र 22- 23 साल है और उसकी जेब से एक मुंबई ट्रेन का टिकट मिला है।
ब्रिटेन के थिएटर्स भी जला डालेंगे
करणी सेना ने इस घटना के पीछे सेना की भागीदारी से साफ इनकार किया है। करणी सेना के अध्यक्ष महीपाल सिंह ने कहा कि यह आत्महत्या हो सकती है, क्योंकि विरोध-प्रदर्शन का ऐसा रास्ता उनका कतई नहीं है। करणी सेना ने ब्रिटिश फिल्म बोर्ड द्वारा ब्रिटेन के सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दिए जाने पर करणी सेना ने ब्रिटेन में थियेटरों को जलाने की धमकी दी थी, इस पर सेना के एक नेता कहा था कि वह विरोध के लिए ब्रिटेन जाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया।