जानिए, मन की बात में महात्मा गांधी के लिए क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी
पीएम मोदी

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

पीएम मोदी ने आजअपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित किया, यह इस कार्यक्रम का 48वां संस्‍करण था, पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा कि, हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों और सेना के जवानों पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि, प्रत्येक भारतीय चाहे वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म का क्यों न हो, हमारे सैनिकों के प्रति अपनी खुशी और समर्थन अभिव्यक्त करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

प्रधानमंत्री ने वीरों की भूमि राजस्थान के जोधपुर में एक कार्यक्रम में स्वयं के भाग लेने का जिक्र करते हुए कहा कि, अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ जवाब देंगे, जो हमारे राष्ट्र में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि, 15 सितंबर से देश में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान प्रारंभ हुआ है, करोड़ों लोग इस अभियान में जुड़े और मुझे भी सौभाग्य मिला कि मैं दिल्ली के अम्बेडकर स्कूल में बच्चों के साथ स्वच्छता में श्रमदान दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारे राष्ट्र के लिए 2 अक्टूबर के दिन के महत्व को बच्चा-बच्चा जानता है, इस वर्ष 2 अक्टूबर का और एक विशेष महत्व है, अबसे 2 साल के लिए हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के निमित्त विश्वभर में अनेक कार्यक्रम करने वाले हैं।

उन्‍होंने कहा कि, 31 अक्‍टूबर को सरदार साहब की जयंती है, प्रधानमंत्री ने इस वर्ष भी देशवासियों से 31 अक्तूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन को प्रयत्नपूर्वक करने की अपील की है।

उन्‍होंने आगे कहा कि, 1947 में वायुसेना ने श्रीनगर को हमलावरों से बचाने के लिए ये सुनिश्चित किया कि भारतीय सैनिक और उपकरण युद्ध के मैदान तक समय पर पहुंच जाएं, वायुसेना ने 1965 में भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, वहीं राहत कार्य हो, बचाव कार्य हो या फिर आपदा प्रबंधन, हमारे एयर वारियर्स के सराहनीय कार्य को लेकर देश वायुसेना के प्रति कृतज्ञ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.