एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में सेना के वाहन पर हमला करने वाले तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। इनकी पहचान अमरनाथ बस हमले में शामिल आतंकियों अबु माविया, फुरकान और यावर के रूप में हुई है। अमरनाथ हमले में शामिल एक अन्य आतंकी अबु इस्माइल पहले ही मारा जा चुका है।
अबु माविया और अबु फुरकान के शव को सोमवार को ही बरामद कर लिया गया थे, ये पाकिस्तान के रहने वाले हैं। खबर मिली है कि सेना द्वारा एक आतंकी जिंदा भी पकड़ा गया है। बता दें कि आज सुबह इन आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया थ। बाद में ये आतंकी वहां से भाग गए थे। इन आतंकियों के भागते ही सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और सर्च आपरेशन चालू किया और इन आतंकियों को ढूंढ लिया।
आतंकियों के मिलते ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चालू हो गई। जिसमें सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया और एक आतंकी ज़िंदा भी पकड़ा गया। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया और एक जवान की घायल होने की भी खबर मिली है। इस वर्ष सेना ने अब तक 200 से ज्यादा आतंकियों को कश्मीर में जहन्नुम में पहुंचा दिया है। यह एनकाउंटर का आंकड़ा 2010 के बाद सबसे ज्यादा है।