गुजरात की ओर बढ़ रहा है ओखी चक्रवात, मुंबई में भी हाई अलर्ट

सुनील यादव । Navpravah.com

मौसम वैज्ञानिकों ने दक्षिण भारत में तबाही मचा चुके ओखी चक्रवात के 5 दिसंबर की आधी रात तक गुजरात पहुंचने की आशंका जताई है। उनके अनुसार, दो दिनों तक गुजरात मे भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस अलर्ट के बाद गुजरात के कई शहरों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है। ओखी से केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली, दमन और दीव भी प्रभावित होंगे।

ओखी चक्रवात के कारण मुंबई में सोमवार से चल रही लगातार भारी बारिश को देखते हुए, शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने मंगलवार को स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है। तावड़े ने कहा, “ओखी तूफान के कारण मौसम खराब होने की आशंका है, इसलिए मुंबई महानगर क्षेत्र, ठाणे, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूलों एवं कॉलेजों में मंगलवार की छुट्टी घोषित की गई।”

इस तूफान को देखते हुए बीएमसी ने पहले से ही समुद्र से सटे इलाकों में रहने वालों को अलर्ट जारी कर दिया था। बीएमसी ने कहा था कि 4 से 6 दिसंबर के बीच ओखी तूफान के कारण भारी बारिश होने की आशंका है। इस चक्रवात से समुद्र के लहरों में इजाफा होगा, जिससे पानी रोड पर उतर सकता है। मुम्बई में पिछले 18  घंटे से लगातार बारिश हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.