एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शशि कपूर ने 79 वर्ष की उम्र में मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर आते ही हिंदी फिल्म जगत में शोक की लहर छा गई। मंगलवार को तेज बारिश के बीच शशि कपूर का पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर सांताक्रुज के हिन्दू शमशान घाट ले जाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अभिनेता शशि कपूर के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के अलावा राज्य के कई मंत्री मौजूद रहे। पुलिस की एक टीम ने सैल्यूट करके बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता को सलामी दी। अंतिम संस्कार में उपस्थित सभी की आँखें नम दिखीं।
पिता के अंतिम संस्कार के लिए शशि कपूर के बेटे करण कपूर और बेटी संजना यूएस से मुंबई पहुंचे। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, सैफअली खान, संजय दत्त, अनिल कपूर, प्रेम चोपड़ा, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, सलीम खान समेत कई फिल्म जगत के लोग शशि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।