एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
जयपुर | राजस्थान के मुख्य और माध्यमिक शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिया है कि लव जिहाद “ईसाइयों की साजिश” है और इस साजिश के खिलाफ ज्ञान देने वाले मेलों में स्कूली बच्चे जाएँ। राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी मुख्य और माध्यमिक स्कूलों को यह निर्देश दिए हैं।
इस निर्देश में स्कूल प्रबंधन से कहा गया है कि वे शिक्षकों और छात्रों को जयपुर में आयोजित मेले में ले जाएँ ताकि वे वहां जाकर लव जिहाद की साजिश के बारे में जाने, ईसाइयों के षड्यंत्र की किताब खरीद सकें ,शाकाहारी बनने की शपथ लें और गाय माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए चल रहे अभियान पर अपने हस्ताक्षर कर सकें।
इस निर्देश की पुष्टि जयपुर अतिरिक्त शिक्षात्मक आयुक्त दीपक शुक्ला ने बताया कि,राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी मुख्य और माध्यमिक विद्यालयों को मेले के आयोजनकर्ताओं की मदद करने के लिए कहा है। प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों को इस मेले में उपस्थिति दर्ज करने के लिए निर्देश दिए गए है।
शुक्ल ने आगे बताया, यह निर्देश मुख्य और माध्यमिक शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा दिए गए हैं । इस निर्देश के पहले ,मेले के आयोजनकर्ताओं ने सभी निजी और सरकारी स्कूल प्रबंधन से संपर्क साधा था और उन्होंने शिक्षको के साथ -साथ बच्चों को मेले में आमंत्रित किया था। राज्य सरकार से निर्देश न मिलने के कारण स्कूल प्रबंधन से मेले में न आने से साफ़ इनकार कर दिया था। अब मंत्रीजी के निर्देश के बाद सभी स्कूल प्रबंधन अपने स्कूल के बच्चों और शिक्षको के साथ मेले में जाने को तैयार हो गए हैं।
इस मेले के आयोजकर्ता चाहते हैं कि ,कम से कम इस मेले में 2000 शिक्षक आए। इसके लिए उन्होंने पुरे प्रदेश से हर स्कूल से 2 या 3 टीचर को आमंत्रित किया है।