नई दिल्ली।। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 8 राज्यों की 59 सीटों पर रविवार शाम छह बजे समाप्त होने के साथ ही लोकसभा चुनाव के सभी फेज पर वोटिंग पूरी तरह से खत्म हो गई है। हालांकि, जो मतदाता लाइन में खड़े हो गये हैं, वे अपने मत डाल सकेंगे। अब लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 23 मई को होगा।
अब लोकसभा चुनाव के सभी चरण समाप्त होने के बाद सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिक गई हैं। विभिन्न TV न्यूज चैनल्स और पोल एजेंसियां Exit Polls 2019 के आंकड़े जारी कर रहे हैं। EXIT पोल विभिन्न न्यूज चैनल्स और एजेंसियों द्वारा कराये जाते हैं। इनमें जो EXIT पोल प्रमुख हैं, उनके नाम इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल (India Today- Axis Exit Poll), ABP न्यूज एग्जिट पोल (ABP News Exit Poll), न्यूज 18-IPSOS एग्जिट पोल (News 18 Exit Poll), टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल (Today’s Chanakya Exit Poll), C-वोटर एग्जिट पोल (C Voter Exit Poll)। इसके अलावा टाइम्स नाऊ-ORG एग्जिट पोल (Times Now-ORG Exit Poll), रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल (republic tv exit poll) आदि की घोषणा हो रही है।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिये रविवार शाम जारी लगभग सभी Exit Poll के मुताबिक एक बार फिर BJP नीत NDA बहुमत से केंद्र में सरकार बनायेगी। लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला। वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है। लोकसभा में कुल 542 सीटें हैं और बहुमत के लिये किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए। इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक 542 सीटों में बीजेपी को 339-365 सीटें, कांग्रेस को 77-108, सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 69-95 सीटें मिलेंगी।