लखनऊ. सुबह एक ढाई साल के मासूम की मोबाइल चार्जर की पिन मुंह में लेने के कारण मौत हो गई। मोबाइल चार्जर का स्विच ऑन रहने के कारण चार्जर की पिन में करंट उतर आया, जिससे मासूम की मौत हो गई।
जहांगीराबाद नगर के मोहल्ला लोधान निवासी अहमद हुसैन की पुत्री रजिया का ढाई वर्षीय पुत्र सहवर उस समय करंट की चपेट में आ गया, जब उसने मोबाइल चार्जर की पिन मुंह में ले ली। चार्जर प्लग में लगा था। परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए। पर उसने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हीट लिथियम इयौन बैटरी का दुश्मन होती है। लिथियम इयौन का इस्तेमाल र्फोन में किया जाता है। ज्यादा हीट का प्रभाव पड़ने पर बैटरी फटने की संभावना रहती है।