सोनू निगम ने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजे तो भी मैं सम्मान के लिए खड़ा हो जाऊंगा!”

sonu nigam commented on sanjay leela bhansali
कोमल झा । Navpravah.com
सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रगान पर आए फैसले के बाद हर जगह यह चर्चा  शुमार है। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछ नहीं हैं, सेलेब्स पब्लिक प्लेस और सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के बजने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गायक सोनू निगम ने कहा है कि वो राष्ट्रगान का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन इसे बजाने के लिए सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट उचित जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं, तो मैं भी उस देश और उन लोगों के सम्मान के तौर पर खड़ा हो जाऊंगा।” निगम ने कहा, ‘‘कुछ लोगों का कहना है कि वहां (सिनेमाघरों) में राष्ट्रगान बजना चाहिए, कुछ का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। राष्ट्रगान एक प्रतिष्ठित एवं संवेदनशील चीज है और मुझे लगता कि इसे कुछ जगहों – सिनेमाघरों या रेस्टॉरेंट्स में नहीं बजाया जाना चाहिए।”
बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमा हॉल्स में राष्ट्र गान बजने पर खड़ा होने की जरूरत नहीं है। अपनी बातों को बेबाकी से कहने वाले सोनू निगम इससे पहले अजान पर अपनी राय देकर विवादों से घिर गए थे। सोनू ने कहा था कि अजान और भजन के लिए लाउडस्पीकर्स का इस्तमाल न नहीं किया जाना चाहिए। इस बात पर धार्मिक संगठनों ने अपनी आपत्तिजताई थी जिसके बाद ये विवाद काफी गरमा गया था।
पब्लिक प्लेस में राष्ट्रगान बजने पर बॉलीवुड से जावेद अख्तर, अदनान सामी, अनूप सोनी, अपूर्व असरानी, मधुर भंडारकर, रघुराम, कमल हसन ने ट्वीट पर अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.