राजेश सोनी | Navpravah.com
मुंबई के कांजुरमार्ग स्थित सिनेविस्टा स्टूडियो में आज रात 8 बजे भीषण आग लगी है। यह स्टूडियो अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे प्रेम किशन चलाते हैं। इस हादसे के वक़्त स्टूडियो में एक टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही थी।
प्रशासन के अनुसार इस हादसे में किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है और सभी लोगों को स्टूडियो से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और अब स्थित पूरी नियंत्रण में है। वहीं बीएमसी के एक अफसर ने बताया है कि अब स्टूडियो के अंदर कोई नहीं फंसा है।
जब इस स्टूडियो में आग लगी, तब इस स्टूडियो में कलर्स चैनल की टीम बेपनाह सीरियल और सोनी चैनल की टीम हासिल सीरियल की शूटिंग में व्यस्त थी। इन सभी लोगों को स्टूडियो से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
आग की खबर लगने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों और 8 धमकल कर्मी हादसे की जगह पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। आग स्टूडियो के पूरे 3000 स्क्वायर फ़ीट एरिया में फैल चुकी है और इलेक्ट्रिक वायरिंग के कारण आग की लपटें अभी भी उठ रही हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अंधेरी में मरोल नाका में एक रहियासी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। इस आग में 2 बच्चों की मौत हो गई थी और पांच लोग बुरी तरीके से जल गए थे। वहीं पिछले हफ्ते मुंबई के लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी।