UPSC CS-Pre एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

UPSC CS-Pre एग्जाम

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। 2017 में करीब 10 लाख कैंडिडेट्स ने सिविल सर्विसेज एग्जाम दिया था। आवेदन की प्रक्रिया कम से कम एक महीने तक चलेगी। यूपीएससी द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, सिविल सर्विस (प्रीलिमिनरी) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) दोनों के आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 6 मार्च, 2018 को समाप्त होगी।

आवेदकों को आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉगइन करना होगा। होम पेज पर ही सिविल ‘सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध हैं।

सिविल सर्विसेज का एग्जाम कोई भी डिग्री होल्डर छात्र दे सकता है। सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 1 अगस्त, 2018 को 32 साल और न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। सिविल सर्विसेज की परीक्षा दो चरणों में होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.