अमित द्विवेदी,
यूपी के मुरादनगर इलाके में भाजपा नेता तेवतिया पर हुए हमले के मामले में एक महिला कॉन्टेस्बल समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में बागपत में तैनात महिला कांस्टेबल से पूछताछ चल रही है। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सुनीता नामी बदमाश राकेश हसनपुरिया की पत्नी है।
तेवतिया पर हुए हमले को लेकर शक हसनपुरिया की पत्नी सुनीता पर इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि कहा जाता है कि राकेश हसनपुरिया की मुखबिरी तेवतिया ने की थी। बाकी के जिन 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें से शेखर चौधरी और मनोज महरौली के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। राकेश का 2003 में एनकाउंटर हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने तेवतिया की कार पर सौ राउंड से ज्यादा फायरिंग की। फिलहाल तेवतिया की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी तक हमलावरों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। घटनास्थल से एक AK-47 और दो पिस्तोल सहित काफी मात्रा में कारतूस मिले हैं।