ब्यूरो,
अभिनेता शाहरूख खान को अमेरिका के एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने को लेकर अमेरिका ने माफी मांगी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की सहायक मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘आपको हवाईअड्डे पर हुई परेशानी के लिए मुझे खेद है। यहां तक कि अमेरिकी राजनयिकों को भी अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ता है।’
अभिनेता शाहरुख खान ने हिरासत में लिए जाने के बाद ट्वीट कर अपनी तकलीफ बयां की। गौरतलब है कि पिछले 7 साल में यह तीसरी बार है, जब अमेरिकी अधिकारियों ने शाहरुख़ को रोका है।
शाहरुख़ को इसके पहले अप्रैल, 2012 में आव्रजन अधिकारियों ने न्यूयार्क के पास व्हाइट प्लेन्स हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया था। उन्हें दो घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था।
शाहरुख़ ने हिरासत के दौरान एक दूसरे ट्वीट में कहा कि वे सुरक्षा व्यवस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन बार बार रोका जाना अजीब लगता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिरासत के दौरान उन्होंने पोकेमॉन गो गेम का भी आनंद लिया।