एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS की मौजूदगी की पुष्टि की है। ISIS द्वारा शनिवार शाम एक पुलिसवाले की जान गई, जिसका नाम मुश्ताक अहमद बताया जा रहा है। इस हत्या की ज़िम्मेदारी लेते हुए पुलिस ने ISIS संगठन के आतंकी की मौजूदगी की बात कही है। ISIS के प्रोपेगेंडा पब्लिसिटी विंग अमाक़ ने दावा किया कि उसने हमला किया है और ये जंग की शुरुआत है।
आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर में ISIS ने एक पुलिसवाले पर हमले का दावा किया था, लेकिन तब पुलिस ने इसे महज़ एक प्रोपेगेंडा बताते हुए इस दावे को ख़ारिज कर दिया था। एक निजी चैनल से बातचीत में जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि अब ये बात साफ़ है कि मुश्ताक अहमद पर हमला ISIS ने किया है और ये एक चिंता वाली बात है।
जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी हमले हुए थे, जहां दो पुलिसकर्मी शहीद हुए। पहला हमला आतंकियों ने बडगाम ज़िले के चरार-ए-शरीफ़ में एक गार्ड पोस्ट पर किया। हमले में कॉन्स्टेबल कुलतार सिंह घायल हो गए और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकी उनके हथियार भी ले भागे, दूसरा हमला श्रीनगर के सौरा में आतंकियों ने पुलिस गार्ड पोस्ट पर कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी फ़ारुक़ अहमद शहीद हो गए।
ज्ञात हो कि श्रीनगर के सौरा इलाके में हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें कांस्टेबल फारूख अहमद की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कुरैशी दिसंबर 2009 में आतंकी हमले में घायल हो गए थे।