स्पोर्ट्स डेस्क | Navpravah.com
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्डकप विजेता भारतीय U-19 के कोच राहुल द्रविड़ की दरियादिली देखकर उनके फैंस ढेर हो गए हैं। जी हाँ! दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि राहुल द्रविड़ ने सपोर्टिंग स्टाफ के लिए 20 लाख से ज्यादा राशि मिलने के मांग की। इस पर उनके फैंस ने उनकी खूब सराहना की। इतना ही नहीं फैंस ने राहुल द्रविड़ के पीएम बनते देखने की इच्छा भी जाहिर कर दी।
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर टीम ने इसी माह न्यूजीलैंड ने आयोजित U-19 वर्ल्डकप जीता था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख रूपए और कोच द्रविड़ को 50 लाख साथ ही कोचिंग स्टाफ को 20-20 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। ऐसे में सपोर्टिंग स्टाफ को अपने से कम राशि मिलना राहुल को गवारा नहीं था। इसलिए द्रविड़ ने BCCI से अपने सहित सारे कोचिंग स्टॉफ की पुरस्कार राशि में समानता होने की बात रखी। उनकी इस बात को स्वीकार करते हुए बोर्ड द्रविड़ सहित सारे कोचिंग स्टाफ को एक बराबर 25 लाख रुपये की राशि देने को राजी हो गया है।
बीसीसीआई के इस नए ऐलान से द्रविड़ की पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये से कम होकर 25 लाख रुपये हो गई है, लेकिन वे अपने कोचिंग स्टाफ की राशि प्रति सदस्य 5-5 लाख रुपये बढ़वाने में सफल हो गए। अपने सपोर्ट स्टाफ का ध्यान रखने की द्रविड़ की इस दरियादिली ने हर किसी का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का कारण टीम इंडिया की ‘वॉल’ और ‘मिस्टर रिलायबल’ कहे जाने वाले द्रविड़ की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की।
संगीत निर्देशक विशाल ददलानी ने ट्वीट कर कहा कि क्या हम द्रविड़ को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन सकते हैं। मैं जानता हूं कि यह बात कुछ लोगों को मूर्खतापूर्ण लगेगी, लेकिन भारत को इस तरह के शख्स की ही जरूरत है।ददलानी के अलावा कई फैंस भी मानते हैं कि द्रविड़ देश के प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं। इस पर उनके फैंस ने भी द्रविड़ के पीएम बनने की बात पर अपनी रजामंदी दिखाई।