जम्मू-कश्मीर : अखनूर इंजीनियरिंग कैंप पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

अनुज हनुमत | Navpravah.com

आज सुबह कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए और एक घायल हो गए। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि सीमापार से आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में थे, इसलिए उन्होंने अखनूर इंजीनियरिंग फोर्स के कैंप को निशाना बनाया। इस हमले में तीन भारतीय जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि एक जवान के घायल होने की ख़बर है।

आपको बता दें कि इंजीनियरिंग फोर्स कैंप अखनूर के बटला गांव के पास स्थित है और इस हमले के बाद आसपास की सेना को अलर्ट कर दिया गया। सेना ने हमलावरों को चारो तरफ से घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार जिस समय पहरे पर तैनात जवानों की ड्यूटी बदलती है, उसी समय यह हमला हुआ है। रात करीब दो बजे के आसपास आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। आतंकवादियों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह इलाका एलओसी से सटा हुआ है। सेना के जिस कैंप पर हमला हुआ है, उसमें रह रहे जवान एलओसी के पास सड़क निर्माण के लिए यहां आए थे। पूरे क्षेत्र में सेना काम्बिंग कर जाँच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.