शिखा पाण्डेय,
कश्मीर के पंपोर में आज आतंकियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए, जबकि 20 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों पर यह हमला उस वक्त हुआ, जब वे अवंतिपुरा फायरिंग रेंज में अभ्यास करने के बाद लौट रहे थे। आतंकियों ने बस पर घात लगाकर हमला किया। जवानों ने बिना देर किए तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं।
लश्कर ए तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। सूत्रों की मानें तो कई जगहों से आतंकियों ने घुसपैठ की है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पंपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है।
सीआरपीएएफ के कमांडेंट राजेश यादव ने बताया कि जवान अवंतिपुरा फायरिंग रेंज में अभ्यास के बाद लौट रहे थे। तभी आतंकियों ने घात लगाकर बस पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद और 20 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले की पूरी जानकारी डीजी सीआरपीएफ ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दी है।