ब्यूरो,
वर्ष 2014 में खुद पर लगे प्रतिबंध को गलत साबित करते हुए भारतीय महिला धाविका दुतीचंद ने आज रियो ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कजाखस्तान के अलमाटी में 26वें जे कोसनोव मेमोरियल मीट में उन्होंने न सिर्फ ओलंपिक में जगह बनाई बल्कि खुद के राष्ट्रीय रिकार्ड में भी सुधार किया।
रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग मार्क 11.32 सेकेंड था। बीस वर्षीया दुती ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 11.30 सेकेंड में पूरी की और इस तरह से रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की। अपने इस प्रयास के दौरान ओडिशा की एथलीट दुती ने 11.33 सेकेंड का खुद का राष्ट्रीय रिकार्ड भी तोड़ा जो उन्होंने अप्रैल में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनाया था।
दुती रियो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की 20वीं ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं। उनकी एक बड़ी उपलब्धि यह भी है कि वे 100 मीटर क्वालीफिकेशन प्रणाली लागू किए जाने के बाद इस स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। आपको बता दें कि महान धाविका पीटी उषा ओलंपिक 100 मीटर में भाग लेने वाली आखिरी भारतीय महिला एथलीट थीं। उन्होंने मास्को ओलंपिक 1980 में हिस्सा लिया था लेकिन तब क्वालीफिकेशन प्रणाली नहीं थी।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद दुती ने कहा, ” यह मेरे लिए मुश्किल साल रहा लेकिन मेरी और मेरे कोच एन रमेश की कड़ी मेहनत आखिर में रंग लाई। मैं रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके बहुत खुश हूं।